कल ही कि तो बात थी
आई थी लाल जोडे में सजकर
छन-छन करती उस घर में, वो
अभी बरस भर भी नही हुआ था
कि चली गई फिर उसी जोडे में कुछ कान्धो पर वो
सुना है, बीमार थी वो
जानते सब है क्या बीमारी थी वोह,
अभी छः महिने भी नही हुऐ
आयी नवेली कोई
सजकर लाल जोडे में फिर उस घर मे ...
--- अमित २५/०६/०७