Saturday, May 18, 2013

ग्रीनर आई-टी (आप का क्या ख्याल है )

बढ़ते दाम और घटते वेतन, क्या गड़बड़ झाला
फल सब्जी के दामों ने दिमाग ही हिला डाला...

इस बार न मिलेगा इन्क्रीमेंट,
कह आई- टी वालो ने, आग में जैसे घी ही दे डाला ...

इनोवेशन तो जैसे अपनी बपौती है
झट एक नया सुझाव हमने दे डाला ...

ग्रीन अपनी आई- टी को ग्रीनर हम बनायेंगे
खाली पड़ी यहाँ इनती जगह, बाग़ वहां लगायेंगे ...

हर एंट्री पर केले के पेड़ लगवाए जायेंगे
दोहरे काम वो केले के पेड़ आयंगे ...

सुबह-सुबह नाश्ता हो जायेगा
और गुरुवार को मंदिर का काम ऑफिस में हो जायेगा...

आने जाने के रास्तों में आम और संतरे लगवाये जायेंगे
पुरे साल काम ये भी बहुत आयेंगे...

गर्मी में धुप से और सावन में बारिश से बचायेंगे
छातों के खर्च में तो यह ज़रूर कमी लायेंगे ...

दूर के हर कोनो को तरबूज की बेलें जायेंगी
सूरज ढले काम यह बहुत आयेंगी ...

बेलों के अंत में रजनीगंधा और रात-की-रानी को लगाया जायेंगा
पंछियों को अच्छा वातावरण महोइया वहां कराया जायेगा ...

बीच-बीच में नीम के पेड़ भी लगवाये जायंगे
क्या बताने की ज़रूरत है, किस काम वो आयेंगे ...

सभी बिल्डिंग्स के किनारे, कियारियाँ को लगवाया
सब्जी तरकारी का जुगाड़ वहीँ से कराया जायेगा

क्वालिटी से न किया जायेगा कोई समझोता
निगरानी इसकी रखेगा विशेष उड़न दस्ता

सुरक्षा तो है हमारे लिए सर्वोपरी
व्यवस्था उसकी भी हमने पूरी करी...

सी-सी-टी-वी कैमरा हर जगह लगाये जायेंगे
सी-आर-पी-अफ के लोग उसकी निगरानी को लगाये जायेंगे...

सुविधाए साब मुफ्त में तो नहीं आती है
कीमत इसकी यहाँ अब बताई जाती है...

आगे से सी-पी-आई और आई-पी-आई नये रूप में दी जायेगी
अब तक आती थी रूपये में , अब किलो में दी जायेगी ...

सी-आर-आर प्लस में जो लोग लायेंगे
आम- अनार वो लोग अपने घर ले जायेंगे ...

सी-आर-आर थोडा कम जो लायेंगे
केले- अमरुद से वो लोग काम चलायेंगे ...

विभिन्न श्रेणियों का इसी तरह रखा जायेगा
वरना आज के दौर में फल-सब्जी, अपने वेतन में तो न आयेगा ...

No comments: