Friday, December 30, 2011

नये साल का रेजोलुशन ...

आज सुबह सुबह एक दोस्त का सवाल आया

और अमित नये साल का क्या रेजोलुशन बनाया !

सवाल अच्छा था, हमे पसंद भी आया

हम ठहरे आलसी जीव, हमने न कभी कोई रेजोलुशन बनाया !

हमने सोचा क्यों न इस सवाल पर गौर किया जाये

और हो सके तो इस साल के लिए के रेजोलुशन बनाया जाये !

रेजोलुशन बनाने की चाह में हमने दिमाग पूरा लगया

और देखिये कैसे कैसे ख्यालो को अपने इर्द गिर्द पाया !

सिगरेट को तो हम कभी पसंद ना आये

फिर छोड़ उसे कैसे दे, जिसे थे ना कभी पाये !

शराब हमसे कभी हज़म ही ना हो पाई

उसकी यही अदा, कभी हमको पसंद ना आई !

पान, गुटखा और सुपारी तो हम वैसे ही नहीं खाते

बुढापे की उम्र है, दांतों से कहाँ ये अब हमारे चब पाते !

फिर सोचा चलो करते है पूरी मैनेजमेंट की पढाई

याद कर फिर सहमे, इंजीनियरिंग में थी जैसे तैसे जान बचाई !

फिर सोचा चलो कोई सर्टिफिकेट ही पास कर आयेंगे

पर प्रोजेक्ट का है बजट कम, रिअम्बेर्स उसको कैसे कर आयेंगे !

चलो और कुछ नहीं, हर महीने कुछ पैसे ही बचायेंगे

पर बाबू अपनी सेलेरी से हम बीस तारीख से आगे कहाँ जायेंगे !

नर्वस नाइनटी में है हम, चलो थोडा वजन घटाएंगे

अरे सचिन ने मारी सौ सेंचुरी, एक तो साहब हम भी लगायेंगे !

प्रण करते है ना करेंगे ऐसा काम, जिससे श्रीमतिजी से डांट खायंगे

लगता यह दिवा-स्वप्न है, हकीक़त शायद इसको ना कर पायेंगे !

अब तक दिया काम को, अब परिवार के साथ समय ज्यादा बितायेंगे

कुछ भी हो भैय्या, यह रेजोलुशन तो इस साल ज़रूर हम निभायेंगे !!!

1 comment:

gyaneshwaari singh said...

नए साल कि हार्दिक शुभकामनाये ..और आपका रेजोल्यूशन पूरा हो ये प्रर्थना करुँगी