देखो मिग्रेशन करने वालो
प्रोफेशन पर यह इलज़ाम न आये
रोहित न ये बोले, प्रफुल न चिल्लाये थी
जब डेड-लाइन टाईट, तुम काम न आये...
चेतन्या को देखो
अविदंत भुला , नीतू भी भूली
न अगर कुछ भुला डिलीवरी की डेट न भूली ...
देखो मिग्रेशन करने वालो ... प्रोफेशन पर यह इलज़ाम न आये >>>>
दर्द से जब रुचिका चीखी
यजु तब उस से बोली
खाले तू भी पेन-किलर की गोली
स्टोन का क्या है , कल निकल जाएगा
दाग प्रोफेशन पर लगा, तो मिट न पायेगा ...
देखो मिग्रेशन करने वालो ... प्रोफेशन पर यह इलज़ाम न आये >>>>
पवन को देखो , अशोक से सीखो
जाने कब सुबह उठे, जाने किस सुबह नहाए
जब भी दी गई आवाज,
क्यूबिकल में अपने नज़र आये...
देखो मिग्रेशन करने वालो ... प्रोफेशन पर यह इलज़ाम न आये >>>>
आशीष की कुर्बानी न भूलो,
बनाये थे जो उसने कभी "डोले"
मसल्स आज ढीली हुई,
पेट भी आगे को डोले
देखो मिग्रेशन करने वालो ... प्रोफेशन पर यह इलज़ाम न आये >>>>
रितिका की हालत न पूछो
कोड के भुत का उस पर साया है
लाइट न थी घर में और
लेपटाप अपना चलता पाया है ...
देखो मिग्रेशन करने वालो ... प्रोफेशन पर यह इलज़ाम न आये >>>>
जे.पी. और महेश दुःख किसे सुनाये
न फंसता कोई रिप्लेसमेंट
घर को वापस वो कैसे जाए ...
देखो मिग्रेशन करने वालो ... प्रोफेशन पर यह इलज़ाम न आये >>>>
हालत अपनी भी कुछ ख़ास नहीं
बे-शक हम हँसते नज़र आते है
कभी रेम का , तो कभी लिंक का
एस्क्लेशन रोज रोज नये आते है ...
देखो मिग्रेशन करने वालो ... प्रोफेशन पर यह इलज़ाम न आये >>>>
--- अमित ०७/०९/२०१०
(अपने दोस्तों कि हालत पर )
No comments:
Post a Comment