Saturday, March 17, 2012

साल २०१२-२०१३ का आम बजट

गये दिन रेल बजट संसद में आया था
रेल यात्रा होगी सुगम यह दर्शया था ...
इस साल दिवाली पर आप को टिकिट ज़रूर मिल जायगी
क्योंकि बहुतों से नई कीमत नहीं चुकाई जायेगी ...
७५ नई गाड़ियों को भी इस साल देश में चलाया जाएगा
मंत्री जी के अगर है रिश्तेदार तो एक -दो को आप के शहर से भी गुजरा जायेगा ...
आम बजट आज संसद में आया
शायद मिले कुछ ख़ुशी, सोच टी.वी. हमने लगाया...
मंत्री जी के पिटारे से फिर बजट का भूत बाहर आया
देख पहली झलक जिस की दिल अपना घबराया ...
जिसकी न थी उम्मीद, उन्होंने फिर वही कर दिखाया
आम आदमी था पहले ही गड्डे में, पानी उहोने उसमें डलवाया...
३ लाख तक पहुँच जायगी इनकम टैक्स की छुट, रुक्का था
२ लाख तक पहुँच, दम उस बेचारी सुई का टूटा था...
वैसे यह थी पहली बार जब सरकार ने महिला-पुरुष में समानता दिखाई
इनकम टैक्स छूट की सीमा , दोनों की ही बराबर करवाई ...
आप जीये वर्तमान में, किया उसका पूरा इंतजाम
भविष्य बचत सीमा पर फिर जोर से खींचे रखी लगाम ...
पेट्रोल, रेल और हवाई यात्रा के बढ़ा दाम , पर्यावरण पर दिया ध्यान
हमारे यहाँ घर ही सबसे सुरक्षित है, सबको दिया यह अनमोल ज्ञान ...
घर पर आप बोर न हो जाए, इसकी व्यवस्था उन्होंने की है
एल-सी-डी टी.वी. के दामो में उन्होंने छूट इसी लिए तो की है ...
सस्ते मकानों पर आप को ब्जाय दर में छूट दी जायेगी
खज़ाना न हो जाए खाली, बस सीमेंट की कीमत थोड़ी बढ़ा दी जायेगी ...
बहुत अरसा से घाटा झेला है, अब डीजल के दामो को बढ़ाया जायेगा
समझदार को इशारा काफी, इसका असर कहाँ-कहाँ नज़र आयेगा...
अरे सरकार को यह दोष न दीजिये की सुविधों को उन्होंने नहीं बढ़ाया
फिर क्यों २% सर्विस टैक्स के इजाफे से आपके माथे पर पसीना आया ...
हम तो यह सोच खुश है, सरकार कहती कम हुई है अब महंगाई
सोचो क्या फिर होता अपना, अगर कहीं गलती से बढ़ गई होती महंगाई ...